धनबाद में प्लास्टिक वेस्ट से बन रही सड़क, जानिए क्या है इसकी खूबियां


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के तोपचांची में प्लास्टिक वेस्ट से सड़क का निर्माण हो रहा है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया है. मान टाड में यह सड़क बन रही है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में प्लास्टिक का प्रयोग पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों की माने तो प्लास्टिक वेस्ट का यह सही उपयोग का उदाहरण है.
ये सभी फायदे
अधिकारियों के अनुसार धनबाद जिले में इस तकनीक का पहली बार इस्तेमाल हो रहा है. उनका यह भी कहना है कि इसके प्रयोग से अलकतरा की खपत कम हो जाती है. सड़क जल्द खराब भी नहीं होती. लागत भी कम लगती है और सड़क की मजबूती भी बढ़ जाती है. इसके तकनीकी पक्ष को बताते हुए अधिकारियों का कहना है कि प्लास्टिक तथा अलकतरा एक साथ अच्छी तरह मिक्स हो जाते हैं. दोनों ही पेट्रोलियम उत्पाद होने के कारण इसका रासायनिक मिश्रण भी सही होता है. सड़कों के वजन ढोने की क्षमता भी बढ़ जाती है. भारी बारिश में भी सड़कों को नुकसान नहीं होता ,पानी का रिसाव भी सड़कों के नीचे तक नहीं होता. गर्मी के दिनों में भी सड़क पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता. प्लास्टिक का गलनांक अधिक होने के कारण यह पिघलता नहीं है ,इस कारण सड़कों के रखरखाव पर भी कम खर्च होता है. प्लास्टिक से बनी सड़कों पर अल्ट्रावायलेट किरणों का भी असर नहीं पड़ता. धनबाद जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. देखना है कि आगे इस योजना पर कितना काम होता है और कितनी सड़कें बनती हैं और अधिकारियों का दावा कितना सच साबित होता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+