देवघर (DEOGHAR) : देवघर में बुधवार को आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. इनकम टैक्स की टीम ने मोंगिया टीएमटी कंपनी के अकाउंटेंट संजय झा के घर पर सुबह छापा मारा. संजय झा का आवास नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक के पास है. जानकारी के अनुसार दो गाड़ियों से पहुंची छापेमारी टीम में धनबाद आयकर विभाग के अधिकारी शामिल हैं. संजय झा के आवास पर पहुंचे आयकर विभाग के पदाधिकारी कई घंटों से छापेमारी में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार मोंगिया टीएमटी के बिहार, झारखंड और बंगाल में पदस्थापित पदाधिकारी और कंपनी कर्मियों यहां एक साथ इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. बता दें कि कंपनी द्वारा कम समय में अकूत संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आ रही है. वहीं इनकम टैक्स के अधिकारी मीडिया से कुछ भी बोलने से परहेज करते हुए दिखे.
मोंगिया टीएमटी के तीन फैक्ट्रियों में भी IT रेड
एक बार फिर से इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ के तीन फैक्ट्रियों में छापामारी की है. बुधवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम एक साथ मोंगिया स्टील, सलूजा स्टील और लाल फ़्यूरो के फैक्ट्री और दफ्तर (घर) पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. सुबह करीब 6.15 बजे करीब 25 से 30 गाड़ियों से पहुंची टीम में बंगाल, झारखंड और बिहार के कई अधिकारी शामिल हैं. आईटी की इस कार्रवाई के बाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अन्य फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार आईटी की टीम इन तीनों फैक्ट्रियों और दफ्तर में एक साथ पहुंच कर दस्तावेजों को खंगालने में जुट गई है. इस कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री और दफ्तर में प्रबंधक और अन्य कर्मियों के मोबाइल को भी जब्त कर जांच कर रही है. मोंगिया स्टील और सलूजा स्टील के शास्त्री नगर स्थित घर (दफ्तर) में एक दर्जन से अधिक गाड़ियों से अधिकारी पहुंचे हैं और कागजातों को खंगाल रहे हैं. इस दौरान पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं.
बालमुकुंद ग्रुप पर हो चुकी है आइटी की कार्रवाई
बता दें गिरिडीह में 15 दिनों के भीतर ये दूसरी छापेमारी है. इस बार आईटी लौह इंडस्ट्री और उससे जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है. इससे पहले भी बालमुकुंद ग्रुप में छापेमारी की गई थी जो तीन चार दिन चली थी.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+