धनबाद के कोट मोड़ के पास सड़क हादसा, एक की मौत, एक गंभीर


धनबाद(DHANBAD):धनबाद में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ.जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई. सड़क हादसे में जिसकी मौत हुई है उनकी पहचान झरिया घनुवाडीह के दुर्गापुर कुम्हारपट्टी के रहने वाले गौतम पंडित के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि जोगिंदर पंडित शनिवार की रात गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे और सुबह सबाइक से झरिया लौट रहे थे.इस दौरान ये हादसा हो गया.
पढ़े कैसे हुआ हादसा
मिली जानकरी के मुताबिक जैसे ही वे कोट मोड़ के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने अचानक उन्हें चकमा दे दिया.अचानक हुए इस मोड़ से दोनों का संतुलन बिगड़ गया और उनकी स्प्लेंडर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई.इस भीषण टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
इलाज के दौरान एक की मौत
एंबुलेंस की मदद से दोनों को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने गौतम पंडित को मृत घोषित कर दिया. वहीं जोगिंदर पंडित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.उनके सिर और पैर में गहरी चोटें आई है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनके उपचार में जुटी है.वहीं, हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+