जमशेदपुर में बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड! SSB जवान पर 1.5 करोड़ की ठगी का आरोप, पुलिस कर रही जांच


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक SSB जवान पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों ने जवान अखिलेश गिरि को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वह विजय गार्डेन, बारीडीह में रहता है. पीड़ितों ने जवान और उसकी पत्नी के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद नोटिस देकर उसे छोड़ दिया है. आगे की कार्रवाई नोटिस के जवाब मिलने के बाद होगी.
ऐसे लोगों से वसूले करोड़ों रुपये
आरोप है कि अखिलेश गिरि लोगों को लालच देता था कि यदि वे एक लाख रुपये लगाएंगे तो हर महीने दस हजार रुपये मिलेंगे. शुरुआत में कुछ लोगों को पैसा लौटाया भी गया, जिससे उन्हें विश्वास हो गया. फिर कई लोगों ने बड़ी रकम लगा दी. पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि उसने 30 लाख रुपये दिए थे. लेकिन बाद में भुगतान बंद हो गया और जब वह पैसे वापस मांगने गए तो पता चला कि आरोपी पत्नी के साथ कहीं भागने की तैयारी में है.
आलीशान ठाठ से बने भरोसे का जाल
लोगों का कहना है कि जवान के पास महंगी कार और बाइक थी. वह घर पर ही लोगों से मिलता था और दावा करता था कि उनकी राशि किसी कंपनी में लगाई जा रही है. इसी वजह से कई लोग झांसे में आ गए. थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कई लोगों के बयान दर्ज हुए हैं. मामले की जांच जारी है और सभी तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+