सरायकेला की सड़कों पर दौड़ी मौत, दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल, एक की मौत


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में आज रविवार को दो अलग अलग सड़क दुर्घटना हुई जिसमें दो घायल तथा एक कि मौत हो गई है. पहला घटना थाना क्षेत्र के जुड़ी गांव निवासी अर्जुन सरदार (25) तथा रंजाड़ गांव निवासी सूरज सरदार (22) जो अपने स्पेंडर मोटरसाइकिल से सरायकेला जा रहे थे कि अचानक मगर किला मोड पर सामने हाइवा को देखकर बाइक से गिरे जो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने अर्जुन सरदार की नाजुक स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
वही दूसरी घटना थाना क्षेत्र के लखिपोस गांव निवासी कान्हू हेंब्रम गोबर्धन गांव से लौटने के दौरान डंगरडिहा तेलाईपाट के समीप सड़क पर बेहोस गिरा हुआ था तथा अपना स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छतिग्रस्त था. जैसे ही सुबह लगभग 11 बजे अनिल सरदार ने कान्हू हेंब्रम को देखा तो राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो घायल एक की मौत
अनिल सरदार ने बताया कि कान्हू हेंब्रम धान की खरीद बिक्री करता था ओर डंगरडिहा गांव अक्सर आता जाता था. फ़िलहाल राजनगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचे कर शव का पंचनामा कर सरायकेला पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. राजनगर थाना पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+