कोआपरेटिव चुनाव को लेकर राकोमयू के अध्यक्ष व सचिव आमने -सामने, जानिए क्या है कारण


धनबाद(DHANBAD): टाटा स्टील ,झरिया डिवीजन के जामाडोबा 6/7 पिट कोलियरी कोआपरेटिव चुनाव प्रकरण में राकोमयू के अध्यक्ष व सचिव आमने -सामने हो गए है. चुनाव को सही ठहराते हुए कोलियरी शाखा अध्यक्ष नई कमिटी के पक्ष में उतर गए हैं. वहीं सचिव ने चुनाव को गलत तरीके से कराने का आरोप चुनाव पर्वेक्षक पर लगा दिया है.
अध्यक्ष ने किया समर्थन
अध्यक्ष ने जामाडोबा 4 नम्बर अपने आवासीय कार्यालय में मजदूरों के साथ बैठक कर कहा कि दो वर्ष से चुनाव नही होने के कारण चार बार अधिकारियों ने इसे सुपरसीड कर दिया है. मजदूरों का पैसा फस गया है. चुनाव होने के बाद कमिटी का गठन किया गया है. अब मजदूरों को लाखों रुपए बकाया का भुगतान हो पाएगा. पैसा के अभाव में मजदूर अपनी बेटी तक की शादी नही कर पा रहे थे, ना ही बच्चों की पढ़ाई करा पा रहे थे. चुनाव पर खुशी व्यक्त करने वाले में अजित कुमार, राम मिलन पटेल,परमानंद सिंह, सु बोध सिंह, शेखर कुमार, बिनायक पाण्डेय शामिल है.
4+