धनबाद(DHANBAD): एक चप्पल ने शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस से लेकर रेलवे अस्पताल तक हंगामा मचा दिया. कई लोगो की बोलती बंद करा दी. मामले को सलटाने में एडीआरएम के पसीने छूटने लगे. रेलवे अस्पताल के कर्मचारी आक्रोशित थे. वह सवाल पर सवाल दागे जा रहे थे. पूछ रहे थे कि क्या वह छोटे कर्मचारी हैं, इसलिए उनकी कोई इज्जत नहीं है. बड़े अधिकारी की पत्नी को अगर नियम पालन करने को कह दिया गया तो यह कौन सा बड़ा पाप हो गया. सवाल करते-करते रेलवे अस्पताल के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए.
मामला बिगड़ता देख एडीआरएम पहुंचे अस्पताल
मामला बिगड़ता देख एडीआरएम को रेलवे अस्पताल भेजा गया और उन्होंने पूरे मामले की तहकीकात की. मामला कुछ ऐसा हुआ कि शुक्रवार को डीआरएम की पत्नी डॉक्टर को दिखाने के लिए रेलवे अस्पताल गई थी. गेट पर तैनात बसंत उपाध्याय नामक कर्मचारी ने मैडम से कहा कि कृपया चप्पल बाहर खोल दे. ऐसा ही निर्देश का चेंबर के बाहर एक बोर्ड भी लगा हुआ है. लेकिन इसी बात से मैडम नाराज हो गई और डॉक्टर को दिखाने के बाद पता नहीं साहब से क्या शिकायत की कि तुरंत बसंत उपाध्याय को सीएमएस ने अपनी गाड़ी में बैठा कर डीआरएम ऑफिस लेकर गए. वहां डीआरएम के पीए ने उस कर्मचारी को काफी भला-बुरा कहा.
DRM के पीए पर शर्ट उतरवा लेने का आरोप
आरोप तो यह भी है कि कर्मचारी के शर्ट को को पीए ने बरामदे में उतरवा लिया और कहा कि इसी तरह से ले जाइए. इसके खिलाफ चार्ज शीट भी दिया जाएगा. यह सुनकर उपाध्याय की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तत्काल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी उसका इलाज चल रहा है. रेल कर्मचारियों के अनुसार वह पूरी तरह से सदमे में है. ब्लड प्रेशर बढ़ -घट रहा है. एडीआरएम ने कहा है कि अस्पताल आने के बाद उन्हें चप्पल से संबंधित मामले की जानकारी हुई. देखते हैं और मामले को सुलझाने का प्रयास करते है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+