धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले में फिलवक्त एक ही अनुमंडल है. लेकिन अब दो और अनुमंडल बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. दो और नए प्रखंड भी बनाने की बातें हो रही है. धनबाद के उपायुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई और सहमति बनी. इधर, जिला परिषद बोर्ड ने भी धनबाद में दो नए प्रखंड राजगंज और राधानगर बनाने का प्रस्ताव पहले ही पारित किया है. अब इसके बाद राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी और प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा.
दो नए अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव
बता दें कि प्रस्ताव में दो नए अनुमंडल बनाने और वर्तमान धनबाद सदर अनुमंडल को पुनर्गठित करने का भी प्रस्ताव है. निरसा और राजगंज नाम से दो नए अनुमंडल बनाने पर विचार चल रहा है. दोनों का मुख्यालय निरसा और राजगंज में ही होगा. प्रस्तावित दोनों अनुमंडल में अगल-बगल के प्रखंडों को शामिल किया जाएगा. दो अनुमंडल ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर बनाए जाएंगे. और वर्तमान धनबाद सदर अनुमंडल को पुनर्गठित कर शहरी क्षेत्रों को इस में रखा जाएगा. दो नए प्रखंड बनाने का भी प्रस्ताव है. इन में बाघमारा और गोविंदपुर प्रखंड की कुछ पंचायतों को शामिल किया जाना है. बाघमारा प्रखंड में 62 पंचायत शामिल है. पंचायतों की संख्या के आधार पर बाघमारा राज्य का सबसे बड़ा प्रखंड है. अगर ऐसा हुआ तो बाघमारा प्रखंड का ताज छिन जाएगा और वह राज्य का सबसे बड़ा प्रखंड नहीं रहेगा. अगर धनबाद जिले में 3 अनुमंडल बनते हैं तो एक अनुमंडल पूरी तरह से शहरी क्षेत्र का होगा, जबकि दो अनुमंडल ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर बनाए जाएंगे. हालांकि अभी यह बहुत प्रारंभिक प्रस्ताव है. कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद यह सरकार के पास जाएगा. फिर सरकार इस पर निर्णय लेगी कि धनबाद में तीन अनुमंडल बनाया जाए अथवा नहीं.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+