लोहरदगा (LOHARDAGA) : मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शुक्रवार को लोहरदगा नगर परिषद मार्केट कॉम्पलेक्स में पलास मार्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे. मौके पर मीडिया से बातचीत भी की. झारखंड में वर्तमान राजनीतिक हलचल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी, तब भी साथ रहेंगे. कहा कि संभावनाओं पर बात नहीं करना चाहिए, जो कुछ भी फैसला होगा, वो आज शाम तक बिलकुल साफ हो जाएगा. वहीं विधायक दल की बैठक में हुए निर्णय पर इन्होंने कहा कि ये सभी एकजुटता दिखाने के लिए एक साथ बैठे थे. हालांकि मंत्री पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में दिखे.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+