साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसे कृषि पदाधिकारी, फिर क्या हुआ आप भी जानिए


धनबाद(DHANBAD): पुलिस डाल डाल तो साइबर अपराधी पात पात. यही खेल धनबाद में चल रहा है. साइबर अपराधी लगातार लोगों को ठग रहे हैं. कम पढ़े लिखे लोगों की बात कौन कहे, अधिकारी वर्ग के लोग भी इनके झांसे में आ जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गोविंदपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ हुआ है. साइबर अपराधियों ने उनके खाते से लगभग दो लाख उड़ा लिए हैं. इस संबंध में अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. साइबर अपराधी अपने को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गोविंदपुर शाखा का अधिकारी बताकर उनसे ठगी की. पहले उनके मोबाइल पर कॉल किया और कहा कि उनका नेट बैंकिंग अपडेट करना है. जब पदाधिकारी ने कहा कि वह बैंक से बात करेंगे, तभी आगे कुछ बोलेंगे. इस पर अपराधियों ने कहा कि उनसे ओटीपी अथवा आधार कार्ड नहीं मांगेंगे. बैंक अधिकारी हैं, हम जानते हैं कि साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं, आपको एक लिंक भेजा जा रहा है, उस लिंक को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें. अधिकारी झांसे में आ गए और और मोबाइल पर ऐप को डाउनलोड कर लिया .इसके बाद उनके खाते से दो लाख उड़ा लिए गए. कुछ देर बाद जब उन्होंने पैसा निकालने का मैसेज देखा तो बैंक वालों से संपर्क किया .बैंक वालों ने कहा कि उन लोगों ने ऐसा कुछ नहीं किया है. उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+