धनबाद के सरकारी हो या निजी स्कूल, करतूत को लेकर हमेशा रहते हैं चर्चे में,जानिए क्या है कारण


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में सरकारी स्कूल हो या निजी स्कूल ,व्यवस्था में गड़बड़ियों के कारण चर्चे में रहते हैं. तोपचांची प्रखंड के एक मध्य विद्यालय में कक्षा 6 की एक छात्रा को टीचर ने इतनी पिटाई कर दी कि वह बेहोश हो गई. उसके बाद भी छात्रा को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया, बल्कि इसकी सूचना पाकर जब उसकी मां पहुंची तो वह इलाज को ले गई .आपको बता दें कि धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में पैसा लेकर सेनेटरी पैड देने का विवाद अभी चल ही रहा है .जांच हो रही है मंगलवार को शिक्षा विभाग की टीम ने फिर जांच की .जांच टीम को स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल की महिला कर्मचारियों के समूह ने पैसा लेकर सैनिटरी पैड देने का काम करती है, इसमें स्कूल प्रबंधन का कोई लेना देना नहीं है. यह बात कितना हास्यास्पद लगता है कि बिना स्कूल प्रबंधन की अनुमति और सहमति के स्कूल में यह काम कैसे हो सकता है. आपको बता दें कि छात्रा की मां ने स्कूल प्रबंधन पर ₹10 लेकर विलंब से सेनेटरी पैड देने का आरोप लिखित रूप से लगाया था. उसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हुई. हालांकि छात्रा की मां इस जांच प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं है और वह जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. वही, स्कूल प्रबंधन अब स्वीकार किया है कि स्कूल में अब निशुल्क सेनेटरी पैड जरूरत के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+