धनबाद(DHANBAD): धनबाद स्टेशन के बाहर लगी एटीएम में अपने खाते का बैलेंस चेक किया. उसके बाद ऐसी घटना हुई कि सुन आप भी चौक जाएंगे. चोरी और ठगी करनेवाला उनके पीछे था. लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला. उनके एटीएम कार्ड की भी चोरी हो गई लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला. कार्ड चुराने के बाद ढाई लाख रुपए से अधिक की निकासी और खरीदारी कर ली गई. गया रेलवे स्टेशन के पास उनके कार्ड से अंतिम निकासी की गई है. यह सब जिनके साथ हुआ है वह बीएसएफ जवान है. उन्हें संदेह है कि जब वह बैलेंस चेक करने के लिए एटीएम में गए, तो उस समय ही उनका पिन कोड किसी ने देख लिया और उसके बाद कार्ड चोरी करने के बाद यह सब किया गया. मणिपुर में पदस्थापित हजारीबाग के रहने वाले बीएसएफ जवान अमित कुमार 11 नवंबर को फ्लाइट से कोलकाता पहुंचे थे. कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस पकड़कर धनबाद आये. उन्हें रात में ट्रेन से कोडरमा जाना था. धनबाद रेलवे स्टेशन पर ठग ने उनका एटीएम कार्ड उड़ा लिया.
पहले नगद राशि निकाली गई ,फिर खरीदारी की गई
एटीएम कार्ड के जरिए नगद राशि निकली गई. जूते की खरीदारी की गई. गहने भी ख़रीदे गए. बुधवार को अमित कुमार प्राथमिकी दर्ज कराने के के लिए धनबाद के थानों का चक्कर लगाते रहे. किसी थाने में उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी. अमित कुमार ने सबसे पहले धनबाद थाने में शिकायत की. उन्हें बताया गया कि मामला धनबाद रेल थाना का है. रेल पुलिस ने उन्हें साइबर थाने में प्राथमिक कराने की सलाह दी. जब देर शाम वह साइबर थाना पहुंचे तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला. उनका कहना है की ट्रेन से उतरने के बाद वह सबसे पहले बस से हजारीबाग जाने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन से बाहर निकले. उन्हें बस नहीं मिली तो उन्होंने ट्रेन से कोडरमा जाने का विचार किया. फिर वह रेलवे स्टेशन लौटे, उन्हें एक लड़का मिला जो खुद को आर्मी जवान के रूप में अपना परिचय दिया. अमित कुमार को संदेह है कि बैलेंस चेक करते समय उनका पिन कोड देखने के बाद यह सब काम किया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+