Chhath puja 2023:लौहनगरी में युद्ध स्तर पर की जा रही है सभी छठ घाटों की सफाई, प्रशासन के साथ जुस्को ने भी बढ़ाया हाथ, पढ़ें घाटों पर कौन सी सुविधा का है इंतजाम


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जमशेदपुर के सभी छठ घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. स्वर्ण रेखा छठ घाट की बात करें या फिर इलाके में पड़ने वाले किसी भी छठ घाट की तैयारी में जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है. वहीं जुस्को और कई निजी संस्था के लोगों ने भी अपने अपने इलाकों में छठ घाटों की साफ सफाई शुरू कर दी है, ताकि आनेवाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां
आपको बता दें कि छठ पर्व में साफ सफाई और शुद्धता का काफी महत्व होता है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह अपनी ताकत झोंक दी है, और सभी घाटों की साफ सफाई कर रही है. साथ ही पर्व के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
महिलाओं के लिए तमाम सुविधाओं का इंतजाम
वहं घाटों पर सुविधा की बात करे, तो सभी छठ घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, लाइटिंग के साथ तमाम सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. ताकि व्रत धारियों को परेशानी न हो.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+