रांची(RANCHI )- स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को एक गोपनीय पत्र जारी किया है जिसके माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में आवागमन के दौरान राज्य सरकार के मंत्री और विधायकों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए. स्पेशल ब्रांच ने यह आशंका जताई है कि उग्रवादी हमला कर सकते हैं. इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए. इस पत्र के बाद जिलों के एसपी ने आवश्यक कदम उठाए हैं.
जानिए पत्र में क्या सावधानी बरतने का दिया गया है निर्देश
राज्य सरकार की स्पेशल ब्रांच यानी विशेष शंकर ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सभी जिलों के एसपी को आगाह किया है कि मंत्री और विधायकों के अपने क्षेत्र में आने जाने के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराई है. इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जानी चाहिए. यह भी कहा गया है कि राज्य में ऐसे 24 स्थान हैं जो नक्सली प्रभाव वाले हैं, उन क्षेत्रों में राज्य सरकार के मंत्री और विधायकों के आवागमन में सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना चाहिए.मुख्य पथ पर लॉन्ग रेंज पेट्रोलियम नियमित रूप से होनी चाहिए. मुख्यमंत्री की सुरक्षा वैसे तो विशेष रहती है लेकिन जहां कहीं भी उनका भ्रमण होता है उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए.
4+