गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा शहर के रंका रोड स्थित दुर्गा मेडिकल के पास स्थित खुशबू ज्वेलर्स में ठगी की एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक ठग ने दुकान से लगभग 100 ग्राम सोने के झुमके लेकर चुपचाप फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
दुकान मालिक नीरज सोनी के अनुसार, एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान पर पहुंचा और सोने के झुमके दिखाने की मांग की. उन्होंने झुमके दिखाने के लिए कुछ झुमके निकाले. इसी बीच ठग ने झुमकों का एक पैकेट चुपके से उठाया और दुकान से बाहर निकल गया. जब तक दुकान के कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई, तब तक ठग वहां से भाग चुका था.
इस घटना के बाद दुकानदार ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस अब फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की पहचान करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस मामले की जांच तेजी से कर रही है.
रिपोर्ट. धर्मेन्द्र कुमार
4+