रांची(RANCHI): कथित जमीन घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जेल में बंद है.अपनी गिरफ्तारी से पहले हेमन्त सोरेन ने ED के अधिकारियों पर एक केस दर्ज कराया था.अब इस केस की जांच शुरू हो गई है.पुलिस केस के अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए ED के अधिकारियों को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है.रांची के SC ST थाना में दर्ज मामले में पुलिस ने नोटिस जारी किया है.अब देखना दिलचस्प होगा कि ईडी के अधिकारी पुलिस की नोटिस पर हाजिर होते है या फिर कुछ और देखने को मिलेगा.
बता दे कि 28 जनवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के दिल्ली स्तिथ शांति निकेतन आवास में ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी हेमंत सोरेन की गौर मौजूदगी में की गई थी.बताया गया कि रेड के दौरान कई दस्तावेज,36 लाख रुपये और एक BMW कार मिली थी.इस रेड के बाद हेमन्त सोरेन ने 31 जनवरी को देर शाम रांची के SC ST थाना में ईडी एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज़,असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा,अनुपम कुमार, अमन पटेल पर पडताडित और छवि धूमिल करने का मामला दर्ज कराया था.
यह नोटिस पुलिस ने 41 A के तहत भेज कर ईडी के अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है.
ईडी के अधिकारियों के अलावा दिल्ली और रांची के कई मीडिया संस्थान को भी गोंदा थाना से नोटिस भेजा गया है.नोटिस भेज कर पूछा गया है कि दिल्ली में 27 जनवरी को हुई छापेमारी की खबर किस सोर्स से छापी गयी थी.इसका जवाब थाना में पहुंच कर दर्ज कराने को कहा गया है.
बता दे कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद हुई थी.इस गिरफ्तारी से पहले ही हेमन्त सोरेन ने sc st थाना में मामला दर्ज कराया था.अब साफ है कि ईडी के अधिकारियों को पुलिस के सवालों का जवाब देने के लिए उनके बताए जगह पर पहुंचना होगा.जवाब देना होगा कि आखिर हेमन्त सोरेन की गौर मौजूदगी में आवास में क्यों पहुंचे थे.
4+