रांची (RANCHI): रांची के रिम्स अस्पताल से फरार हुए कुख्यात चेन स्नैचर को पुलिस ने दबोच लिया है. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले चेन स्नैचर अपने साथियों के सहयोग से रिम्स के कैदी वार्ज से फरार हुआ था. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार फरार कैदी शाकिब उर्फ देबा को पकड़ने के लिए रांची पुलिस ने एक टीम बनाई थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पुंदाग में कैदी छिपकर रह रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के दौरान आई थी गंभीर चोट
बताते चले कि गिरफ्तार कैदी एक कुख्यात चेन स्नैचर शाकिब उर्फ देबा है. इसने राजधानी रांची के कई इलाकों में अपने सहयोगी के साथ मिल कर कई चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया था. कुछ दिन पहले ही अरगोड़ा से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान उसे गंभीर चोटे भी आई थी. इसके बाद ही उसे रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
पुलिस विभाग पर उठ रहे थे कई सवाल
बता दे कि कैदी के भागने के बाद पुलिस विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसे लेकर सोमवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रिम्स के कैदी वार्ड और विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद रांची एसएसपी ने रिम्स अधिकारियों को सुरक्षा में कोई कमी न हो, इसके लिए कई दिशा-निर्देश दिये थे. वहीं निरीक्षण के बाद एसएसपी ने बताया था कि रिमस में पुलिसकर्मियो के रहने की उचित व्यवस्था नहीं है. जिस कारण पुलिसकर्मी तनाव में आ कर गलतिया कर देते है.
4+