DHANBAD SHOOT OUT -अमन सिंह की हत्या,बाद की कार्रवाइयों को लेकर कुल चार एफआईआर


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद जेल में रविवार को अमन सिंह की हत्या और उसके बाद की कार्रवाइयों को लेकर कुल चार एफआईआर दर्ज कराई गई है. जेलर के बयान पर पहली प्राथमिक दर्ज हुई है, जिसमें सुंदर महतो को हत्या का आरोपी बनाया गया है. उसके खिलाफ एकमत होकर षड्यंत्र के तहत हत्या करने तथा आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है. दूसरी प्राथमिकी जेल में छापेमारी के दौरान बरामद 6 मोबाइल को लेकर हुई है. कार्यपालक दंडाधिकारी के लिखित आवेदन पर यह प्राथमिक दर्ज हुई है. जेल के भीतर बंदियों के बीच झड़प को लेकर भी सदर थाने में जेल प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज कराई है. जेल से बरामद दो हथियार को लेकर छापेमारी के लिए पहुंची टीम के अधिकारियों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. धनबाद जेल के वार्ड नंबर 3 के शौचालय की दीवार में छेद कर रखे गए छह मोबाइल जांच टीम ने बरामद की थी.
दो हथियार भी जेल परिसर से हुए थे बरामद
इसके बाद दो हथियार भी जेल परिसर से बरामद किए गए है. सुंदर महतो के रूप में हत्यारे की पहचान हुई है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ से ही खुलासा संभव है कि किसके कहने और कैसे हत्या को अंजाम दिया गया. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन है. रविवार को धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या के बाद धनबाद के जेलर को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया गया है. चतरा मंडल कारा के जेलर को तत्काल प्रभाव से धनबाद मंडल कारा में जेलर के रूप में पदस्थापित किया गया है. मृतक कैदी अमन सिंह के शव के पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के उपायुक्त ने विशेष टीम का गठन किया था. सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद मृतक के शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+