रांची : नाइट गार्ड को बंधक बनाकर उत्तम ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी


रांची (RANCHI): बेड़ो थाना क्षेत्र में स्थित उत्तम ज्वेलर्स में गुरुवार देर रात बड़ी चोरी की वारदात हुई. अपराधियों ने पहले नाइट गार्ड को काबू में किया और फिर दुकान से लाखों रुपये के गहने और नकदी ले उड़े.
घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, चोरों का एक गिरोह दुकान के पास पहुंचा और वहाँ ड्यूटी कर रहे नाइट गार्ड को पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए. गार्ड को बंधक बनाकर उसे एक कोने में बैठा दिया गया, ताकि वह मदद नहीं बुला सके.
इसके बाद चोर शटर या किसी दूसरी दिशा से दुकान के अंदर घुस गए और वहां रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी गए सामान की सही कीमत का अनुमान दुकान मालिक द्वारा लगाया जा रहा है, लेकिन नुकसान लाखों रुपये में होने की आशंका है.
सूचना मिलते ही बेड़ो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाइट गार्ड को मुक्त कराया. पुलिस ने उससे पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
4+