बड़ी खबर:साहिबगंज के तालझारी में शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बो हा मोड़ पर स्तिथ सतपुलवा के समीप बचन मुं डा नामक सख्श की शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.घटनास्थल पर मृतक की शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि उनकी हत्या पत्थर से कूच कर की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना मिलते ही राजमहल डीएसपी विमले श त्रिपाठी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर वारदात से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई है.इधर घटना के बाद पूरे गाँव में मातम फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है.
पढ़े डीएसपी ने क्या कहा
वही मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी विमलेश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची प्रथम दृष्टिया शव को देखकर लग रहा है कि हत्या का मामला है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि हत्या की वजह क्या है.
रिपोर्ट-गोविंद कुमार
4+