रांची(RANCHI): रांची में जनता दल यूनाईटेड के द्वारा पुलवामा की घटना पर जम्मू - कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक के समर्थन में आज जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा रांची के सड़कों पर मार्च सह प्रदर्शन किया गय़ा. साथ ही जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की गई. कार्यकर्ताओं द्वारा यह प्रदर्शन रांची विश्विद्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक निकाली गई.
जेदयू ने मांगा केंद्र से जवाब
वहीं जेदयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार का कहना है कि, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा जब गृह मंत्रालय को जवानों को ले जाने के लिए हवाई जहाज की मांग की गयी थी, लेकिन उनकी मांग पर गृह मंत्रालय के द्वारा गौर नहीं किया गया, और बाद में जवानों को इसकी कीमत अपने जान से गंवानी पड़ी. उनके द्वारा जब प्रधानमंत्री को आगाह किया गया था तब भी केंद्र द्वारा कोई पहल क्यों नहीं की गई थी. इसके विरोध में आज हम सड़को पर उतरे है और केंद्र की मोदी सरकार से इसका जवाब मांग रहे है. सत्यपाल मलिक जी ने जो बात कही है. उस पर नरेंद्र मोदी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. उस पर अपनी जवाब दें कर देश को बताने का काम करे सरकार.
4+