रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आये दिन भगवान के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करते हैं. इसी दौरान सीएम हेमन्त सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होने पारंपरिक ढ़ंग से पत्नी के संग मिलकर पूजा-अर्चना की. और भगवान जगन्नाथ से झारखंड राज्य की शांति और उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा.
सीएम के चेहरे पर भक्ति भाव साफ झलक रहा था
इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम मंदिर के परिसर पहुंचे. सीएम और उनकी पत्नी के चेहरे पर भक्ति भाव साफ झलक रहा था. सीएम को मंदिर के पंडितों की ओर से चुनरी और माथे पर तिलक लगाया गया. फिर सीएम ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद लिया. वहीं मीडिया से भी बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि किसी जरुरी काम से ओडिशा आना हुआ. अब यहां आये, और भगवान का दर्शन नहीं करें,. ऐसा कैसे हो सकता है.
एयर एंबुलेंस सेवा की तारीफ की
इसके साथ सीएम ने बीते कल 28 अप्रैल को झारखंड में लॉन्च हुए एयर एंबुलेंस सेवा की तारीफ की. और कहा कि इस सेवा से राज्य के खास से लेकर बीपीएल परिवार तक को सुविधा आसानी से उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने कहा कि इस सेवा के लॉन्च होने से पहले लोगों को बाहरी राज्यों में जाने में परेशानी होती थी. वहीं अब बड़ी आसानी से लोग मरीजों को दूसरे बड़े शहरों में लेकर जा सकते हैं.
दोनों राज्यों का ताना-बाना लगभग एक जैसा
सीएम ने ओडिशा राज्य को भी झारखंड के सामान ही बताया. और कहा कि दोनों राज्यों का ताना-बाना लगभग एक जैसा ही है. इससे बहुत कुछ सीखने को मिला.मैं बहुत सारी चीजों का अनुभव कर रहा हूं.
4+