बाबूलाल ने हेमंत पर साधा निशाना, कहा- हर मोर्चे पर विफल है सरकार, SIT से बन्ना वायरल वीडियो की जांच की मांग


गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की. और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की जनता, नौजवानों, किसानों और महिलाओं को ठगने का काम कर रही है. युवाओं को 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन अपने ही किए गए वादे पर जेएमएम की सरकार फेल नजर आ रही है. यह सरकार दोनों हाथ से राज्य को लूटने के साथ झारखंड की संपत्ति दुसरे लोगों से लूटाने का काम कर रही है.
केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है
आगे कहा कि आगामी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अब महज एक साल का समय रह गया है. इसलिए बीजेपी पूरे देशभर में बूथ सशक्तिकरण को लेकर काम कर रही है. और मोदी जी की ओर से देशभर में किए जा रहे विकास कार्यों को बनाने काम किया जा रहा है. ताकि एक बार फिर से मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बने. और वही रफ्तार से देशवासियों को योजनाओं की सौगात मिलते रहे.
झारखंड सरकार बहुत गड़बड़ियां कर रही है
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड में बहुत गड़बड़ियां कर रही है. कल ही सरकार की ओर से कहा गया था. कि जब तक नगर निकाय का चुनाव नहीं होगा. तब तक सारा अधिकार प्रशासन के अंदर में रहेगा. इससे साफ पता चलता है कि सरकार जान बूझकर चुनाव नहीं करा रही है. और सभी प्रकार के अधिकार और पावर को अपने पास रखना चाहती हैं. सरकार को पता है कि नगर निगम का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके बावजूद वह चुनाव नहीं करना चाहती है.
एसआईटी टीम गठित कर करानी चाहिए जांच
बाबूलाल मरांडी से बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर पूछे गए सवाल के जवाब में राज्य सरकार को एसआईटी टीम गठित कर सीनियर पदाधिकारियों वायरल वीडियो की जांच करानी चाहिए. तभी दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+