रांची : मारुति वैन में लगी आग, जेपीएससी कार्यालय के पास मची अफरा तफरी


रांची(RANCHI): रांची के पुरानी जेल चौक के पास जेपीएससी कार्यालय के समीप एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी की कुछ मिनट में ही मारुति वैन जल कर रख हो गई. इस कारण यातायात व्यवस्था में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया.अग्नि समानता पहुंचकर आप पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट के कारण मारुति वैन में आग लगी.बाद में जली हुई गाड़ी को सड़क से हटाया गया. तब कहीं जाकर यातायात व्यवस्था सुचारु हो पाई.
4+