जमशेदपुर कारोबारी शेखर महतो पर फायरिंग मामला: रांची से पांच अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर पुलिस के लिए शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाना मुश्किल होता जा रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कहीं दिनदहाड़े गोलियां चल रही है, तो कहीं रात के अंधेरे में घरों की तिजोरी लूट ली जा रही है. बीते दिन शहर में जमीन कारोबारी शेखर महतो के गाड़ी पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसके बाद से शहर भर में खौफ का माहौल बना हुआ था. लेकिन इसी बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. धालभूमगढ़ थाना पुलिस ने शेखर महतो पर फायरिंग की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से दो पिस्टल, पांच मोबाइल और घटना में प्रयोग होने वाले बाइक बरामद किया है. सभी की गिरफ्तारी रांची से हुई है. एसएससी प्रभात कुमार ने गुरूवार को प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी दी.
जमीन विवाद को लेकर हुई थी फायरिंग
एसएससी प्रभात कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि रांची के एक जमीन व्यापारी सद्दाम और शेखर महतो के बीज जमीन विवाद हुआ था. जिसके उपरांत सद्दाम द्वारा शेखर महतो को मारने के लिए आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह नामक अपराधी को सुपारी दी गई थी. इसके बाद ही 5 अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि शेखर महतो इस फायरिंग की घटना में बाल-बाल बच गए थे. फिलहाल पुलिस ने पांचों को जेल भेज दिया है. एसएससी ने बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो इनको रिमांड में लेकर भी पूछताछ की जाएगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+