रामगढ़(RAMGARH): सीसीएल तोपा परियोजना के अंतर्गत बंद पड़ी बनवार खदान ओपनकास्ट के फेश के ऊपरी भाग में अवैध खनन स्थल के मुहानों से सोमवार को एकाएक आग की लपटों के साथ काले धुएं का गुबार उठने लगा. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि आग दो दिन पहले से लगी है. आग ने जब विकराल रूप धारण कर लिया तब जाकर सीसीएल प्रबंधन सोमवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रेडर, शॉवेल, डोजर व वाटर टैंकर को यहां तैनात करते हुए लगातार आग को फैलने से रोकने में जुटी है.
कुजू जीएम चंद्रशेखर तिवारी ने क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर संजय कुमार सिंह, तोपा परियोजना पदाधिकारी मनीष कुमार, खान प्रबंधक मनोज कुमार सिंह को आग रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. वहीं सीसीएल मुख्यालय रांची से अधिकारियों की टीम को बुलाया गया है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+