रामगढ़(RAMGARH): आगामी 27 फरवरी को रामगढ़ विधान सभा उपचुनाव को लेकर रणक्षेत्र सज चुका है, रणभेरी बच चुकी है. स्टार प्रचारकों की टीम अपना दौरा करने लगी है, दोनों ही खेमों की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरु हो चुका है. अपनी-अपनी जीत के दावे किये जा रहे हैं. लेकिन विजयश्री किसके भाग्य में लिखी है, इसका फैसला तो जनता की अदालत में ही होना है.
बजरंग महतो और आजसू के सुनीता चौधरी के बीच मुख्य मुकाबला
य़हां बता दें कि इस चुनावी अखाड़े में वैसे तो कुल 18 उम्मीदवार हैं, कुछ दलों के द्वारा एक दूसरे को समर्थन देकर तीसरे मोर्चा के दावे भी किये जा रहे हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बजरंग महतो और आजसू के सुनीता चौधरी के बीच का ही है.
कहा जा रहा है कि यह मुकाबला मुख्य रुप से दो परिवारों के बीच का है, एक तरफ एक पति की साख दांव पर है, तो दूसरी ओर एक पत्नी की प्रतिष्ठा लगी हुई है.
कांग्रेस विधायक ममता देवी की विधायकी जाने के बाद खाली हुई थी सीट
यहां बता दें कि यह सीट कांग्रेस विधायक ममता देवी की विधायकी जाने के बाद हुई है, गोला गोलीकांड में एक भीड़ का नेतृत्व करने के मामले में उनकी विधायकी चली गई और पांच साल का कारावास की सजा भी भुगतनी पड़ रही है, कांग्रेस की ओर से उनके पति बजरंग महतो को चुनावी मैदान में उतारा गया है, ममता देवी ने जेल से ही विधान सभा की जनता के नाम पत्र लिख कर अपने पति की जीत सुनिश्चित करने की अपील की है, जबकि दूसरी ओर सुनीता चौधरी रामगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक और वर्तमान में गिरिडीह से सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी की पत्नी है, इस प्रकार सुनीता चौधरी के साथ चन्द्र प्रकाश चौधरी की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है.
स्टार प्रचारकों की टीम गली मुहल्लों की छान रही है खाक
दोनों ही ओर से स्टार प्रचारकों की टीम पहुंच चुकी है, जहां एनडीए खेमा इस बात को उछल रहा है कि पिछले तीन वर्षों में इस विधान सभा में विकास की कोई गतिविधि नहीं चलायी गयी.
यहां सब कुछ राम भरोसे चलता रहा, वहीं यूपीए खेमा का कहना है कि ममता देवी को सिर्फ जनमुद्दों को उठाने की सजा मिली है, उनका कसूर मात्र इतना था कि वह हर संकट की घड़ी में रामगढ़ की जनता के साथ खड़ी नजर आती थी, यही कारण है कि ममता देवी इस इलाके के असामाजिक तत्वों, लुटेरों और दलालों के आंखों की किरकिरी बन गयी थी, जिसकी परिणति उनके जेल जाने के रुप में हुई.
आजसू को वोट देने का मतलब है भाजपा को वोट देना
गोला प्रखंड के सोसोकला, मगनपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर क्षेत्र की जनता को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आजसू को वोट देने का सीधा मतलब है, भाजपा को वोट देना, जबकि कांग्रेस के कद्दावर नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी ने ममता को अपने संघर्षों के कारण ही जेल की हवा खानी पड़ रही है, अब रामगढ़ की जनता को इस घड़ी में उनके साथ खड़ा होना होगा. इसके साथ ही आलमगीर आलम रामगढ़ की जनता के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इस मोर्चे पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर भी खड़े नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+