रामगढ़ (RAMGARH) : इन दिनों झारखंड में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. बीते सालों में राज्य में अपराध का ग्राफ भी काफी बढ़ गया है. आए दिन किसी न किसी जिले से क्राइम की खबरें सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में रामगढ़ जिले से भी एक गोलीकांड की घटना सामने आई है. बता दें की बुधवार देर शाम को भदानीनगर के झांझीटोली बाजार के पास अपराधियों ने आजसू नेता मनोज मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए जांच में जुट गई.
अपराधियों ने मारी तीन गोली
जानकारी के अनुसार मनोज मुंडा के सिर में तीन गोली मारी गई. आनन- फानन में ग्रामीणों ने उन्हें रिम्स पहुंचाया. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया.
मुर्गे की लड़ाई के बीच चली गोली
ग्रामीणों की माने तो चिटटो निवासी मनोज अमझारिया गांव के झांझी टोली के साप्ताहिक बाजार गए थे. इस दौरान वे मुर्गे की लड़ाई देख रहे थे. इसी बीच दो से तीन लोग उन्हें बाजार के किनारे ले गए और कुछ कुछ बातें करने लगे. तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई. ग्रामीणों ने पास जा कर देखा तो मनोज मुंडा खून से लथपथ जमीन में पड़े थे.
मौत का क्या है कारण
मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि देर रात तक बरकाकाना ओपी, भदानी नगर ओपी, भुरकुंडा ओपी, बासल थाना और पतरातू थाना की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह पर छापेमारी करती रही. पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में घटनास्थल का जायजा लिया गया और संबंधित पुलिस अधिकारियों को तीव्र गिरफ्तारी का आदेश दिया गया.
4+