कोयलांचल के स्कूली बच्चों ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए तैयार की रंगबिरंगी राखियां


धनबाद(DHANBAD) - सीमा पर तैनात जवानों के लिए झरिया कोयलांचल से भेजी जाएंगी राखियां. राखियां स्कूल के बच्चों ने तैयार किया है. राखी बनाने में बच्चों ने काफी रुचि दिखाई और इसका प्रदर्शन भी किया. वैसे तो कोयलांचल अपने आप में अलग है. जमीन के नीचे आग धधकती है. लेकिन जमीन के ऊपर खिलाड़ियों से लेकर कलाकार, सिनेस्टार, बच्चों की कलाकृति, देशभक्ति कार्यक्रम देखने को मिल जाते है.
यह अलग बात है कि इन सब के पीछे कोई ना कोई संस्थाएं खड़ी रहती है. बुधवार को शालीमार के हेलो किड्स स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के बीच राखी बनाओ प्रतियोगिता की गई. इसमें 200 से अधिक बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और राखियां तैयार की. स्कूल प्रबंधन की माने तो राखियां सीमा पर तैनात सैनिकों को भेजी जाएंगी. स्कूल के प्राचार्य इरफान खान व उप प्राचार्य प्रियंका पांडे ने बच्चों को उनके इस खूबसूरत प्रयास के लिए बधाई दी. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आराध्या कुमारी ,दूसरा पुरस्कार शिविका गुप्ता और तृतीय पुरस्कार इनाया मिर्जा को मिला.
4+