कैंपस प्लेसमेंट के पहले ही आईआईटी आईएसएम के कितने छात्रों को गुगल ने दिया प्री प्लेसमेंट ऑफर, जानिए खबर में


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के आईआईटी आईएसएम के छात्रों पर नौकरी के लिए ऑफरों की बरसात हो रही है ,वह भी कैंपस प्लेसमेंट शुरू होने के 5 महीना पहले ही. जी हां, संस्थान के 2023 बैच के प्रतिभावन छात्र- छात्राओं को प्री प्लेसमेंट ऑफर(पीपीओ ) मिलना शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार कैंपस प्लेसमेंट के पहले 110 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर मिला है. इनमें ऐसे छात्रों की संख्या अधिक है जो पहले जिन कंपनियों में इंटर्नशिप की थी, उन कंपनियों ने इंटर्नशिप को रेगुलर जॉब में बदलते हुए पीपीओ दिया है.
गूगल ने 9 छात्रों को पीपीओ दिया है. इनमें डुएल डिग्री कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र शामिल है. सूत्रों के अनुसार इन छात्रों को 48 लाख रुपए से अधिक का पैकेज मिला है. यह तो हुई देश की बात, सूत्रों पर भरोसा करें तो कई छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों ने बुलाया है. विदेशी विश्वविद्यालय चाहते हैं कि छात्र उनके यहां उच्च शिक्षा ग्रहण करे. इन विश्वविद्यालयों में टेंपल यूनिवर्सिटी पेंसिलवेनिया यूएसए ,जॉर्जिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, जॉर्जिया यूएसए, सी एसआईसी, बार्सिलोना स्पेन समेत कई यूनिवर्सिटी शामिल है.
4+