DHANBAD: बारिश ने घटाया BCCL का प्रोडक्शन,धसान का बढ़ा खतरा


धनबाद(DHANBAD): BCCL का लक्ष्य प्रतिदिन एक लाख टन कोयला उत्पादन का था. लेकिन एक सप्ताह से उत्पादन रुक-रुक कर हो रही है. बारिश ने इसमें विघ्न डाल दिया है. आंकड़े के मुताबिक उत्पादन 70000 टन प्रतिदिन के आसपास ही हो रहा है. डिस्पैच में भी कमी आई है. अमूमन प्रतिदिन 20 से 22 रैक से कोयला जाता था जो घटकर 16 से 18 हो गया है .हालांकि सूत्र बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में उत्पादन का ग्रोथ पॉजिटिव है .इधर शुक्रवार की रात से धनबाद में फिर तेज बारिश शुरू हुई है. तेज हवा के साथ बारिश हो रही है ,ऐसे में बीसीसीएल के इलाके में भू धसान का खतरा बढ़ गया है. हाल ही के दिनों में कई घटनाएं हो चुकी हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+