साइबर अपराधियों ने बीसीसील कर्मी के खाते से उड़ाए लगभग दस लाख,न्याय पाने के लिए घूम रहे थाने


धनबाद(DHANBAD): बरोरा में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी मणिलाल साहू से साइबर अपराधियों ने 2 दिनों में 973000 रुपए की ठगी कर ली है. उन्होंने धनबाद साइबर थाना में इसकी शिकायत की है. एसबीआई की डुमरा शाखा में उनका अकाउंट है. 18 अगस्त को क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 1 लाख 97 हजार की निकासी की. बैंक के टोल फ्री नंबर पर जानकारी देने के बावजूद शुक्रवार को एक बार फिर साइबर अपराधियों ने उनका मोबाइल हैक कर लोन स्वीकृत करा लिया और ₹776000 उड़ा लिए. अब बेचारे मणिलाल थाना थाना घूम रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+