टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड की राजधानी समेत कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि यह बारिश अगले 8 अक्टूबर तक पूरे राज्यभर में होती रहेगी. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 8 अक्टूबर तक मध्यम गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही विभाग ने 5 अक्टूबर तक लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विभाग के द्वारा लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान पेड़ के नीचे रहने, बारिश के दौरान फोन का इस्तेमाल ना करे. बता दें कि रविवार को वज्रपात गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई है.
पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. गढ़वा में 191.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं हजारीबाग जिले में 126 मिमी बारिश, लातेहार जिले में 92.6, राजधानी रांची में 84.4 मिमी, बोकारो में 76.6 मिमी, डालटनगंज में 62.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावे रामगढ़ में 43.2 मिमी, गढ़वा में 44 मिमी, सिमडेगा में 18.5 मिमी, साहेबगंज में 3.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
4+