दुमका: दिनदहाड़े महिला से लाखों की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम


दुमका (DUMKA) : जिले में बाइक सवार आरोपियों ने दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार महिला के हाथ से रुपए से भरा बैग छीन कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. घटना दुमका शहर के धर्म स्थान मंदिर के पास की है.
छिनतई की घटना के बाद पीड़ित महिला ने इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि वह एक निजी विद्यालय संचालित करती है. वह एसबीआई की मुख्य शाखा से 1.60 लाख रुपय निकाल कर वापस अपने घर जा रही थी. लेकिन जैसे ही वह बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही थी. तभी पिछे दो बाइक सवार आरोपी उसका पर्स लेकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. ताकी आरोपी की पहचान हो सके, लेकिन अभी तक पुलिस को इसमें सफलता हाथ नहीं लगी है.
बता दें कि दुमका शहर का टीन बाजार चौक शहर का व्यस्ततम इलाका माना जाता है. लेकिन इतने भीड़ भाड़ वाले जगह पर छिनतई की घटना को अंजाम देना अपराधियों के बढ़ते मनोबल को दर्शाता है. फिलहाल इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस क्या कुछ कदम उठाती है यह देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+