रेलवे को शनिवार को कराना था ओवर ब्रिज का उद्घाटन लेकिन पूर्व विधायक ने आज ही कर दिया ,जानिए फिर क्या हुआ


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कुमारधुबी में शुक्रवार को विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई. ओवर ब्रिज का उद्घाटन हुआ ही था कि रेल पुलिस पहुंच गई और ओवरब्रिज को फिर से सील कर दिया. गनीमत रही कि कहीं कोई विवाद नहीं हुआ. रेलवे ने शनिवार को इसके विधिवत लोकार्पण की घोषणा की है. नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का शुक्रवार को निर्धारित तिथि से ठीक एक दिन पहले मासस के नेता और कार्यकर्ताओं ने जनता को समर्पित कर दिया, इसके बाद तो रेल पुलिस बल परेशानी में पड़ गई. पुलिस बल ओवर ब्रिज पर पहुंची और उद्घाटन के बाद गाड़ियों को खाली कराया. फिर पुल को सील कर दिया. आज गाजे-बाजे के साथ मासस के भारी संख्या में कार्यकर्ता ओवर ब्रिज पर पहुंचे.
थोड़ी देर बाद पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी पहुंचे
थोड़ी देर बाद पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी पहुंच गए. पूर्व विधायक के पहुंचते ही कार्यकर्ता और अधिक उत्साहित हो गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद नारियल फोड़कर सात रिक्शा चालकों से ओवर ब्रिज का लोकार्पण कराया गया. पूर्व विधायक ने भी गुब्बारा उड़ाया ,लड्डू का भी वितरण किया गया. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि ओवर ब्रिज के निर्माण में जिनका एक पैसा भी योगदान नहीं है, वह लोग श्रेय लेने के लिए हाय तौबा मचाए हुए है. इलाके की जनता जानती है कि पुल का निर्माण किसकी मेहनत, परिश्रम और लगन से हुआ है. लेकिन बोर्ड में नाम लिखवाने के लिए मारामारी हो रही है. कहा कि उन्होंने आज पुल का लोकार्पण कर दिया, अब रेलवे जो चाहे करे. इसे उनको कोई लेना देना भी नहीं है. उन्होंने जो मिहनत की है ,वह जनता के सामने है और आज जनता की उपस्थिति में इसका लोकार्पण भी कर दिया गया.
धनबाद (निरसा ) से बिनोद सिंह की रिपोर्ट
4+