नियोजन नीति का विरोध जारी, आज निकाला मशाल जुलूस, 1 अप्रैल को संथाल परगना बंद का आह्वान


दुमका(DUMKA): खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति की मांग को लेकर कल यानी 1 अप्रैल को संथाल परगना प्रमंडल बंद का आह्वान किया गया है. यह आह्वान छात्र समन्वय समिति के बैनर तले छात्रों द्वारा किया गया है . बंदी की पूर्व संध्या पर आज गुरुवार की शाम दुमका शहर के सिदो कान्हू चौक से छात्र समन्वय समिति द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. शहर के सिदो कान्हू चौक पर काफी संख्या में छात्र एकत्रित हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचे. छात्रों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
क्या कहते हैं छात्र नेता
इस बाबत छात्र नेताओं का कहना है कि झारखंड बने हुए 2 दशक से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक कोई भी सरकार ने यहां स्पष्ट स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बनाई है. कभी शिक्षा को आधार माना जाता है तो कभी 60 : 40 के अनुपात में नियोजन नीति बनाई जाती है. गलत नियोजन नीति बनाकर सरकार झारखंड के युवाओं को गुमराह कर रही है. छात्र इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि छात्रों की बस एक ही मांग है कि जिसके हाथ में झारखंड का खतियान है वही झारखंडी है और नौकरी भी उसी को मिले. वही राजीव बास्की ने कहा कि अभी तो बंदी की घोषणा की गई है अगर सरकार इस पर भी सचेत नहीं हुई तो आने वाले समय में आर्थिक नाकेबंदी भी की जाएगी साथ ही राज्य के तमाम विधायकों से हिसाब लिया जाएगा. छात्र नेता राजेंद्र मुर्मू ने कहा कल के इस बंदी में आवश्यक सेवा के साथ-साथ पत्रकार एवं प्रशासन को छूट दी गई है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+