Railway News: बिहार के भागलपुर -जमालपुर रेल खंड पर कैसे टला बड़ा रेल हादसा, क्यों परेशान रहे यात्री!


धनबाद(DHANBAD): धनबाद पहुंची सूचना के अनुसार रविवार के तड़के बिहार के भागलपुर -जमालपुर रेल खंड पर एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे ट्रैक के पास ओवरहेड तार टूटकर गिर गया. यह घटना नाथ नगर और मुरारपुर स्टेशन के बीच हुई बताई गई है. रेलवे ट्रैक पर तार गिरने के बाद रेल परिचालन एकाएक ठप हो गया.
बताया गया है कि सुबह लगभग 5:30 बजे दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को नाथनगर स्टेशन पर रोक दिया गया. रेलवे ने यात्रियों को परिचालन में आई दिक्कत की जानकारी दी. यात्रियों को बताया गया कि तार टूटने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई है और रिपेयर का काम चल रहा है. लगभग 2 घंटे तक तकनीकी टीम के काम करने के बाद रेलवे परिचालन को शुरू किया जा सका.
इस दौरान ट्रेनें जहां-तहाँ खड़ी रही. जानकारी के अनुसार अचानक तेज आवाज के साथ हाई टेंशन तार रेलवे ट्रैक पर टूट कर गिर गया. जोरदार आवाज हुई, इस वजह से अफरातफरी मच गई थी. अगल-बगल के गांव वाले भी परेशान हो गए. तार टूटने की सूचना ग्रामीणों ने पहले पुलिस को दी. पुलिस टीम ने रेलवे अधिकारियों को खबर की, जिसके बाद परिचालन रोक दिया गया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+