लोहरदगा: मोटरसाइकिल गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, एक गिरफ्तार


लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिलों की खरीद-फरोख्त को लेकर चल रहे नेटवर्क का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चरिमा बगीचा के पास छापेमारी की गई, जहां चोरी की बाइक बेचने की तैयारी की जा रही थी. एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में कैरो थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी सहित एक विशेष टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दो युवक भागने लगे, जिनमें से एक को सशस्त्र बल ने दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गए युवक की पहचान जसीम अंसारी, उम्र 20 वर्ष, निवासी चरिमा नाथुटोला के रूप में हुई.
जसीम के पास से दो बाइक, टीवीएस अपाचे (JH01DE-3514) और हीरो पैशन प्रो (JH01BU-2544) बरामद की गईं, जिन्हें चोरी कर बेचने के लिए लाया गया था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ये बाइक उसे समसुल अंसारी उर्फ शंभु, सबुत अंसारी उर्फ लंगड़ा (चरिमा) और फैजल खान (घाघरा, बेडो, रांची) ने दी थीं. उसकी निशानदेही पर उसके घर के आंगन से दो और मोटरसाइकिलें, होंडा शाइन (JH10L-6082) और स्प्लेंडर (JH01F-4435) भी बरामद की गईं. पुलिस के अनुसार फरार युवक का नाम मेराज खान है, जो घाघरा, मधुपुर (बेडो, रांची) का रहने वाला है.
पूरे मामले में कैरो थाना कांड संख्या 66/25, दिनांक 29.11.25, धारा 317(4)/317(5)/112 भा.न्या.सं. के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जसीम को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, जबकि उसका एक पुराना आपराधिक मामला भी सामने आया है, जो चान्हो थाना कांड 95/2024 से जुड़ा है. पुलिस टीम में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी, अमित कुमार मुर्मू, रंजन कुमार सिंह समेत कैरो थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस अब फरार अभियुक्तों और चोरी के बड़े नेटवर्क की तलाश तेज कर चुकी है.
4+