हजारीबाग में बड़ी चोरी का खुलासा, घरों में सेंध लगाने वाला गिरोह गिरफ्तार


हजारीबाग (HAZARIBAGH): हजारीबाग पुलिस ने कटकमदाग थाना क्षेत्र में हुई गृहभेदन की बड़ी वारदात का सफल उद्भेदन करते हुए मुख्य सरगना समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी गए सोना–चांदी के गहनों के साथ-साथ अन्य कीमती सामान की भारी मात्रा में बरामदगी की है. यह कार्रवाई उस घटना के बाद की गई, जिसमें 22 नवंबर को विष्णुपुरी गली संख्या 15 निवासी पिंकी कुमारी के घर दिनदहाड़े ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोना और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे. मामले में कटकमदाग थाना कांड संख्या 194/25 दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर कार्रवाई शुरू की.
28 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि “टैक्सी” नाम से कुख्यात एक व्यक्ति विष्णुपुरी गली संख्या 4 में चोरी की नियत से घूम रहा है. सूचना सत्यापित होने पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी की और मुख्य आरोपी सुभाष चंद्र बोस उर्फ टैक्सी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी गए अधिकांश सोना–चांदी के गहने बरामद किए गए. पूछताछ में टैक्सी ने कटकमदाग, लोहसिंघना और सदर थाना क्षेत्र में 10 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान खपाने में शामिल आरोपी भोला प्रसाद सोनी को भी गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य मामले में आरोपी अमित दुबे को भी पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस की कार्रवाई में 54.5 ग्राम सोना, 653.55 ग्राम चांदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, इन्वर्टर, होम थिएटर, लैपटॉप और जेवर गलाने का सामान सहित बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ है. छापेमारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार और तकनीकी शाखा की टीम शामिल रही. हजारीबाग पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें.
4+