Railway News: धनबाद रेल डिवीज़न में एक साथ हुआ 26 सेवानिवृत कर्मियों का फाइनल भुगतान,जानिए क्या है नियम


धनबाद(DHANBAD): धनबाद मंडल में सितम्बर माह 2025 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का फाइनल भुगतान मंगलवार को किया गया. इस माह में कुल 26 सेवानिवृत्ति के मामले आए थे, जिनमें सभी कर्मचारियों का समापक भुगतान कर दिया गया है. विदित हो कि धनबाद मंडल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समापक भुगतान को प्राथमिकता दी जाती है. मंडल प्रशासन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उल्लेखनीय है कि धनबाद मंडल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समापक भुगतान की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए कई कदम उठाए गए है. बताया गया है कि मंडल प्रशासन सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया गया. उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने दी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+