कार की चपेट में आने से तीन महिला गंभीर रूप से घायल, दो की मौत, एक इलाजरत


लोहरदगा (LOHARDAGA) - कुरू लोहरदगा मुख्य सड़क पर कुडू की ओर से आ अनियंत्रित कार ने तीन महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. महिलाएं गंभीर रूप से घायल होकर धान के खेत में गिर गई और कार पेड़ पर जा टकराई. घटना सदर थाना क्षेत्र के हिरही जोबला टोली तलाब के पास का है. मौके पर ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में तीनों जख्मी महिलाओं को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया.
ड्राइवर निजी हॉस्पिटल में भर्ती
मृत महिला में कविता उरांव पति रंथू उरांव और सोहरा उरांव पति पांचू उरांव के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से जख्मी महिला बिरसी उरांव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. वहीं घायल ड्राइवर को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
झारखंड और भारत में क्या है सड़क हादसों के आंकड़ा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में सड़क हादसों में मारे गए 10 लोगों में से कम से कम एक भारत से होता है. भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले साल रोड एक्सिडेंट्स इन इंडिया-2020 नामक एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2020 में कुल 1,20,806 दुर्घटनाओं में से 43,412 राष्ट्रीय राजमार्गों पर, 30,171 राज्य राजमार्गों पर और 47,223 अन्य सड़कों पर हुईं. वर्ष 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सड़क हादसे में 1,31,714 लोगों की जान गई और 3,48,279 लोग घायल हुए. हर एक सौ सड़क हादसे में 36 लोगों की जान गई जो कि साल 2019 के 33 के मुकाबले कहीं अधिक है. इधर, झारखंड में वर्ष 2017 में 40 मौतें हुई थी. जबकि वर्ष 2018 में 72, वर्ष 2019 में 93, वर्ष 2020 में 119 और वर्ष 2021 में 132 मौतें सड़क हादसे में हुई हैं.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+