अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी, 3 हाईवा और 2 ट्रैक्टर जब्त, जानें कैसे धड़ल्ले से चल रहा था कारोबार


चाईबासा(CHAIBASA):पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुण्डूई बालू घाट और गुमुरिया बालू घाट में चल रहे अवैध बालू उत्खन्न का खुलासा किया गया. आज सोमवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर गुमुरिया बालू घाट से बालू लदे दो ट्रैक्टर और जैतगढ़ क्षेत्र से बालू लदे तीन हाइवा ट्रक को पकड़ा गया है. डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि पकड़े गये सभी वाहनों की जांच की जा रही है. इस अवैध कारोबार में शामिल किसी भी माफिया को छोड़ा नहीं जायेगा.
चालक ने दिखाया ओडिशा का माइनिंग चलान दिखाया
वहीं जांच में चालक ने छापेमारी के दौरान ओडिशा का माइनिंग चलान दिखाया. लेकिन यह चालान असली है या फर्जी, इसकी जांच पुलिस कर रही है. चालान में गाड़ी का नम्बर लिखा नहीं है. इस मामले की भी जांच कराई जा रही है. पुलिस की अलग-अलग
पुलिस की अलग-अलग टीम कर रही है छापेमारी
वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफीयाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बालू माफिया कुछ स्थानीय लोगों को फोन कर धमकी भी दे रहे हैं. कि उन्हीं की सूचना पर यह खबर छपी और पुलिस कार्रवाई कर रही है. जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत जैतगढ़ ओपी क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से हाइवा और ट्रैक्टर से दिन-रात बालू की अवैध तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. जिसमे अधिकारियं की भी मिली भगत थी. इसके माध्यम से ये वाहन मालिकों से प्रत्येक माह बालू घाट से बालू उठाव हेतु एक निर्धारित रकम लेते थे.
फर्जी चालान की हो रही जांच
सबसे आश्चर्य की बात है कि हाइवा चालक ने पुलिस को जो ओडिशा के सासंग बालू घाट का चालान दिया है. उसमें एक चालान के परमिट नम्बर के स्थान पर किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं है. जबकि एक चालान पर रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखा है. बड़ा सवाल ये है कि खनन विभाग बिना वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखे चालान कैसे निर्गत कर दिया.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
4+