साइबर ठग की ठाठ देखिये, तीन लेयर सुरक्षा में रहता है, महंगी गाड़ियों से चलता है


धनबाद(DHANBAD): जामताड़ा का रहने वाला साइबर ठग प्रीतम त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहता है. जामताड़ा के सियाटांड़ में उसका आलीशान मकान है. उसका पूरा नाम प्रीतम मंडल उर्फ मोटू बताया गया है. लेकिन रविवार को पुलिस ने जो बताया वह चौंकाने वाले थे. शुक्रवार को आया तो था पूरी ठाट बाट के साथ सराय ढेला के एक मॉल में खरीदारी करने. लेकिन उसके दुश्मन उसके पीछे पड़े हुए थे. पड़े भी क्यों नहीं ,देखते- देखते वह बीआईपी बन गया था. पैसे की उसको कोई कमी नहीं थी. उसके दुश्मनों ने उसकी सूचना धनबाद पुलिस को दे दी. फिर क्या था पुलिस भी मोटा आसामी को पकड़ने में कोई विलम्ब नहीं किया. उससे लंबी पूछताछ भी हुई है. हो सकता है कि अपने गिरोह के बारे में पुलिस को बताया हो.
12 मई को धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने धर दबोचा
12 मई को धनबाद साइबर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि साइबर ठगी का "किंगपिन" प्रीतम मंडल सरायढेला पहुंचा हुआ है. पुलिस जब उसकी टोह में पहुंची तो वह भागने लगा. दौड़ाकर पुलिस ने उसे पकड़ा. वह अपना नाम प्रीतम मंडल बताया. प्रीतम के पास से पुलिस ने एक नई कार, दो महंगे मोबाइल और नगदी बरामद किया है. जामताड़ा के करमाटांड़ से निकले साइबर ठग पूरे देश में फैल कर ठगी का काम कर रहे है. झारखंड का धनबाद हो ,बोकारो हो, गिरिडीह हो, देवघर- दुमका हो, जमशेदपुर हो सब जगह इनका नेटवर्क काम कर रहा है. खुद को स्टूडेंट बताकर शहरी इलाकों में घर किराए पर लेते हैं ,लेकिन पढ़ाई- लिखाई से इनका कोई वास्ता नहीं होता. इनका काम तो ठगी करना होता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+