बाबा नगरी में महायज्ञ, भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन का ये रहेगा प्लान
.jpeg)
.jpeg)
देवघर(DEOGHAR):देवघर में शिव और शक्ति दोनो विराजमान हैं. यही कारण है कि चितरा कोलियरी में पिछले कुछ साल से शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जाता आ रहा है. धीरे- धीरे महायज्ञ की प्रसिद्धि देवघर ही नही बिहार, झारखंड, बंगाल तक तक पहुंच चुकी है. देशभर के कई साधु, संत, कलाकार और प्रवचन कर्ता इस महायज्ञ का हिस्सा बनते हैं. लाखो की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और आयोजनकर्ताओं को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
25 मई से 2 जून तक आयोजित होगा महायज्ञ
देवघर के एसपी माइंस चितरा कोलियरी में आगामी 25 मई से 2 जून तक आयोजित होने वाली शिव शक्ति महायज्ञ के सफल संचालन को लेकर पुलिस और आयोजन समिति अभी से ही कमर कस ली है. सारठ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण बंका के नेतृत्व में चितरा थाना परिसर में आयोजन समिति,स्थानीय गणमान्य, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई. इस बैठक में चितरा और खागा थाना प्रभारी के अलावा ईसीएल सुरक्षा पदाधिकारी, कोलियरी के कर्मी भी शामिल रहे.
सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम
इस 9 दिवसीय महायज्ञ में बिहार,झारखंड, बंगाल के बड़ी संख्या में लोग शामिल होने आते हैं. प्रतिदिन लाखों लोग इस महायज्ञ में आकर भक्तिमय वातावरण का आंनद लेते हैं. कई कथावाचक,प्रवचन कर्ता, नामी गिरामी साधु संत, कलाकार भी इस महायज्ञ का हिस्सा बनते हैं. आसपास के क्षेत्र में मेला भी लगता है. महायज्ञ में आनेवाले प्रत्येक लोगों की सुरक्षा पुलिस के लिए चुनौती बन जाती है. इस बार अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही संभावित क्षेत्रों में सीआईएसएफ सादे लिबास में पुलिस कर्मी, पंडाल के अंदर बाहर महिला पुलिस कर्मी और चारों तरफ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पुलिस मित्र के रूप में प्रतिनियुक्त रहेंगे.
अफवाह फैलाने वाले पर रहेगी पैनी नजर
9 दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ इस क्षेत्र में लगने वाला सबसे बड़ा मेला होता है. प्रतिदिन लाखों लोगों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले पर पैनी निगाह बनाने का भी निर्णय लिया गया है. सादे लिबास में पुलिस असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाकर रखेगी. सोशल मीडिया, व्हाट्सएप पर भी पैनी निगाह रखने के लिए विशेषज्ञ टीम की ओर से निगरानी की जाएगी. किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर क्यूआरटी का भी गठन किया जाएगा.इस 9 दिवसीय महायज्ञ में स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह सहित कई गणमान्य लोग अपनी भूमिका निभाते हैं.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+