पलामू(PALAMU): पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के ब्यॉज एंड गर्ल्स हॉस्टल में 19 जनवरी की देर रात सदर एसडीएम आईएएस सुलोचना मीरा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में ब्वॉयज हॉस्टल से गांजा और शराब के अलावा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. दूसरी ओर इस छापेमारी से भड़के छात्रों ने टीम को हॉस्टल केंपस के अंदर ही बंधक बना लिया. जिसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तमाम छात्र कह रहे हैं कि बिना अनुमति के गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी कैसे की गई. साथ ही आरोप लगाया गया है कि लड़कियों के वीडियो भी बनाए गए हैं.
लगातार मिल रही थी शिकायत
वहीं, इस मामले में एसडीएम ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि हॉस्टल में आपत्तिजनक वस्तुओं का उपयोग किया जा रहा है. सीनियर स्टूडेंट्स हमेशा जूनियर स्टूडेंट्स के साथ मारपीट करते रहते हैं. सूचना का प्रारंभिक सत्यापन के बाद ही छापेमारी की गई. ब्वायज हॉस्टल से गांजा और शराब के साथ लड़कियों के वस्त्र आदि बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि काफी संख्या में शराब की खाली बोतलें बरामद हुई हैं. कुछ बोतल शराब से भरे हुए भी मिले हैं. विरोध के कारण ब्वायज हॉस्टल के केवल 15 कमरे की ही जांच की जा सकी है. छात्राओं के असहयोग के कारण गर्ल्स हॉस्टल में छापामारी नहीं की जा सकी है. साथ ही शराब, गांजा आदि बरामद होने के कारण नारकोटिक्स विभाग को आगे की जांच सौंप दी गई है.
इधर, हॉस्टल के विद्यार्थियों ने छापेमारी के विरोध में लगातार हंगामा कर रहे हैं. उनका कहना है कि रात नौ बजे के बाद कैंपस में आने के लिए वार्डन की लिखित अनुमति चाहिए होती है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. गनप्वाइंट पर छापेमारी की गई है.
दरअसल, रविवार की देर रात मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के पोखराहा स्थित हॉस्टल में छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी में शराब की बोतले, गांजा समेत कई सामान बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि 15 कमरों की तलाशी ली गई है. इस छापेमारी से छात्र आक्रोशित हो गए थे. ऐसे में छात्रों के एक गुट ने टीम को बंधक बना लिया था.
हालांकि, बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के बातचीत के बाद सभी को जाने दिया गया. इस मामले की पुष्टि एसडीएम ने करते हुए कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद से यह पहली छापेमारी है. इस कॉलेज में 250 से अधिक छात्र-छात्राएं एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+