धनबाद(DHANBAD) : बाघमारा की "लड़ाई" अब धनबाद होते हुए निरसा पहुंच गई है. निरसा विधायक धनबाद पहुंच सांसद ढुल्लू महतो को ललकार रहे है, तो सांसद विधायक के गढ़ में जाकर उन्हें चुनौती दे रहे है. बाघमारा कांड के बाद निरसा विधायक अरूप चटर्जी और धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो जुबानी जंग में आमने-सामने हो गए है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. विधायक अरूप चटर्जी के आरोप पर सांसद ढुल्लू महतो ने पलटवार किया है. सांसद ढुल्लू महतो उनके विधानसभा क्षेत्र में जाकर उन्हें चुनौती दी है. कहा है कि सरकार में विधायक अरूप चटर्जी का समर्थन है. वह अपनी भी संपत्ति और मेरी भी संपत्ति की जांच सीबीआई से कराने की सरकार से अनुशंसा कराये. हम जांच को तैयार है. सांसद ढुल्लू महतो ने निरसा में विधायक को काफी खरी खोटी सुनाई है. सांसद ने कहा कि वह आंदोलन से उपजे हुए नेता नहीं है. अनुकंपा के विधायक है.
2024 के विधानसभा चुनाव में निरसा से भाजपा हार गई है
2024 के विधानसभा चुनाव में निरसा से भाजपा हार गई है. हार का कारण कहीं ना कहीं भाजपा के अंदरूनी कलह बताया जाता है. जो भी हो, लेकिन बाघमारा कांड के बाद विधायक और सांसद में जुबानी जंग तेज हो गई है. विधायक अरूप चटर्जी ने धनबाद में कहा था कि झारखंड में धनबाद का बाघमारा रंगदारी में टॉप पर है. बाघमारा के खरखरी का जो विवाद है, वह दो सांसदों के बीच की लड़ाई का है. पुलिस को पर्दे के पीछे से गोली-बम चालवाने वालों से भी पूछताछ करनी चाहिए. उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. विधायक ने यह भी कहा था कि बाघमारा का हाल तो यह है कि रशियन वाणिज्यिक दूतावास ने भी बाघमारा में रंगदारी की शिकायत की थी. दरअसल, 9 जनवरी को बाघमारा के खरखरी में हुई गोलीबारी और बमबारी को लेकर बाघमारा एक बार फिर चर्च में है.
9 जनवरी को बाघमारा की खरखरी में हुई थी गोलीबारी
9 जनवरी को गोलीबारी के बाद कारू यादव के मार्केट कांप्लेक्स में छापेमारी करने गई पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी गई. इस पत्थरबाजी में इलाके के एसडीपीओ घायल हो गए. उसके बाद तो धनबाद से लेकर रांची तक कोहराम मच गया. 11 तारीख से पुलिस ने छापेमारी शुरू की और ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की गई. इस मामले में अब तक 11 प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के एक पक्ष के मुख्य आरोपी कारू यादव को पुलिस ने बिहार के जमुई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. कहा जा सकता है कि इस घटना को लेकर विधायक और संसद में जुबानी जंग तेज हो गई है. बता दे कि बाघमारा से तीन बार विधायक रहने के बाद ढुल्लू महतो 2024 में धनबाद से सांसद चुने गए है. तो अरूप चटर्जी भी विधानसभा चुनाव में भाजपा की अर्पणा सेनगुप्ता को हराकर विधायक चुने गए है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+