दुमका(DUMKA): जिले के परिसदन परिसर में झारखंड प्रदेश उज्जवला दीदी संघ की संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम रघुवर दास शामिल हुए. इस बैठक में संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों से काफी संख्या में उज्जवला दीदी भाग लेने पहुंची थी. उज्जवला दीदियों ने वर्तमान हालात से पूर्व सीएम रघुवर दास को अवगत कराया.
हमारी सरकार में काफी संख्या में महिलाओं को मिला था रोजगार : रघुवर दास
बता दें कि अपने संबोधन में पूर्व सीएम ने सरकार को महिला विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि जब राज्य में डबल इंजन की सरकार थी तो लोगों को रोजगार दिया गया था. खासकर काफी संख्या में महिलाएं रोजगार से जुड़ी थी. कोई पोषण सखी बनकर तो कोई उज्जवला दीदी बनकर अपने पैरों पर खड़ी हो रही थी लेकिन वर्तमान सरकार ने आते ही सभी को बंद कर दिया.
हेमंत सरकार रोजगार छीनने का काम करती है
रघुवर दास ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने और रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही रोजगार देना तो दूर रोजगार छीनने का काम की है. आने वाले समय में जनता सरकार को जरूर सबक सिखाएगी.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+