रांची : राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में चला अभियान, जानिए क्या हुआ


रांची(RANCHI): झारखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 नवंबर को रांची आ रही हैं. इसको लेकर प्रशासनिक और सुरक्षात्मक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. शहर के विभिन्न क्षेत्र में स्थित हॉस्टल लॉज और होटल में चेकिंग अभियान चलाया गया और यह अभी जारी रहेगा. रांची शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में स्थित होटल में विशेष नजर रखी जा रही है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर स्टेशन रोड, लालपुर,मेन रोड,बिरसा चौक जैसे स्थान पर स्थित होटल में रहने वालों के बारे में पुलिस पदाधिकारी ने छानबीन की होटल के रजिस्टर जांच किए गए. सिटी एसपी अमन कुमार ने सभी थानेदारों को रविवार को भी चेकिंग करने का निर्देश दिया है.
4+