धनबाद में फिर तड़तड़ाई गोलियां , सुबह -सुबह दूध कारोबारी को मारी गई तीन गोलियां, जानिए फिर क्या हुआ


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में शनिवार को फिर गोलियां तड़तड़ाई. गोलियों की आवाज़ से मटकुरिया के लोगो की नींद टूटी. आज धनतेरस का त्यौहार भी है, इस त्यौहार के दिन बैंक मोड़ के मटकुरिया श्मशान घाट के समीप एक युवक को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची बैंक मोड़ पुलिस ने घायल को धनबाद के SNMMCH अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल का नाम धर्मेंद्र यादव बताया गया है.
बाइक से जा रहा था धर्मेंद्र को मार दी गई गोलियां
शनिवार की सुबह वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे कि घात लगाए 3 लोगों ने पहले धर्मेंद्र यादव के साथ मारपीट की, फिर गोली मार दी. सम्पति विवाद को लेकर घटना की गई है. परिवार वाले भी इसकी पुष्टि कर रहे है और पुलिस भी. बैंक मोड़ के थानेदार डॉ पी के सिंह ने बताया कि यह परिवार बिहार के आरा का रहने वाला है. गांव में संपत्ति विवाद चल रहा है.अब तक जो सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक धर्मेंद्र के चचेरे भाई ने अन्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल अभी पुलिस घायल के बेहतर इलाज की व्यवस्था में लगी हुई है.
परिजनों का आरोप-चचेरे भाई ने मारी गोलियां
परिजनों का आरोप है कि चचेरे भाई ने ही अन्य लोगों की मदद से गोली मारी है. बहरहाल, धनबाद में छोटी-छोटी विवादों में गोलीबारी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. परिजनों का कहना है कि जमीन बंटवारे को लेकर उनके परिवार में विवाद चल रहा है. इसी विवाद में शनिवार की सुबह मटकुरिया श्मशान घाट के समीप धर्मेंद्र यादव को घेर लिया गया और उन पर गोली चला दी गई. धर्मेन्द्र यादव को 3 गोलियां लगी है. घायल का विकास नगर में दूध का कारोबार है.
4+