डीआरएम से मिले भाजपा नेता, कहा-धनबाद की उपेक्षा बंद करे रेलवे


धनबाद(DHANBAD): भाजपा नेता मुकेश पांडेय ने धनबाद मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा एवं लोगों को लगातार हो रही परेशानियो से अवगत कराया. महापर्व के अवसर पर छठ स्पेशल विशेष ट्रेन चलाने एवं धनबाद से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि विनोद बिहारी चौक स्टेशन रोड से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले बाउंड्री निर्माण होने से ट्रैफिक की समस्या से सड़क जाम रहती है. धनबाद में ट्रैफिक की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है.
सड़क चौड़ी नहीं होने से हो रही परेशानी
शहर के चारों ओरे सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है, किंतु स्टेशन से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले तक अत्याधिक जाम की समस्या रहने के वावजूद कुछ नहीं किया जा रहा है.मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया कि 8 से 4 फ़ीट बॉउंड्री हटाने से सड़क चौड़ी हो जायेगी, और आवागमन सुगम हो जाएगा. धनबाद के विकास में रेलवे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, पूरे देश में भारतीय रेल को धनबाद तथा धनबाद रेल मंडल सबसे ज्यादा राजस्व उपलब्ध कराता है. किंतु यहां के यात्रियों के साथ विगत वर्षों से लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में कमलेश मिश्रा. विकास कुमार सव रतीलाल महतो ,सुनील पांडे सोनू आदि थे.
4+